फिल्मी स्टाइल में हो रही खनन वाहनों से अवैध वसूली

Advertisements

फिल्मी स्टाइल में हो रही खनन वाहनों से अवैध वसूली

रिपोर्टर : अज़हर मलिक 

बाजपुर : फिल्मी स्टाइल में हो रही खनन वाहनों की चेकिंग और चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से हो रही अवैध वसूली और अभद्रता से आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भेजा।

Advertisements

 

 

 

 

 

इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों पर बिना वर्दी और आईकार्ड के वाहनों को चैक करने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने एसएसपी से अवैध रूप से वाहनों की चेकिंग करने वालों पर कार्यवाही की मांग की। बता दे कि बाजपुर के ट्रांसपोर्टरों ने खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा।

 

 

 

 

 

इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फिल्मी स्टाइल में खनन सामग्री से भरे वाहनों के सामने अचानक अपने वाहन लगाकर कहीं भी चेकिंग की जा रही है इतना ही नहीं चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली और अभद्रता भी की जा रही है। जिससे वाहन स्वामियो का उत्पीड़न हो रहा है। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि निजी कंपनी के कर्मचारियों के पास ना ही कोई आईडी कार्ड है और ना ही कोई वर्दी, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अपनी दबंगई के साथ ट्रांसपोर्टों का प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

और बिना मापदंड के वाहनों के चालान भी किया जा रहे हैं। वहीं इसके उपरांत ट्रांसपोर्टरों ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन कोतवाली में सौंपा। जहां ट्रांसपोर्टरों ने अवैध रूप से चेकिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने यह भी कहा कि निजी कंपनी द्वारा जिन वाहनों की मदद से चेकिंग की जा रही है।

 

 

 

 

 

वह भी चिन्हित होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अचानक से बड़े वाहन के सामने वहान आने से कई बार मार्ग दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है ऐसे में कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिस पर भी ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *