बच्चों के लाजवाब प्रदर्शन के साथ समर कैंप का हुआ समापन
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर गुरुवार को लीड कान्वेंट स्कूल में पिछले 10 दिनों से चल रहे समर कैंप का आज समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैंप मे डांस, कराटे, आर्ट और क्राफ्ट, म्यूजिक क्लास, बास्केटबॉल, मेहंदी, फायरलेस कुकिंग, स्पोकन इंग्लिश, रैंप वॉक आदि सिखाए गए।
स्कूल में चल रहे समर कैंप के समापन अवसर पर आज रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने 10 दिन में जो सीखा उसका आगे भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे।
साथ ही यह भी बताया कि समर कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल और अन्य एक्टिवीटिज में प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल एवं प्रधानाचार्या तराना जमाल ने बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल्स देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हैं।
तरफिया, नवाज, अवनी, रिद्धिमा, अमोली, नोमान, साद, आयजा, कीरत, व्योम,अनिकेत, सुभान, आयरा, सिद्धि, मायशा, नवा, जोया, हुरिया, हस्सान, जोहा आदि बच्चों का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश सर, नादिर खान, स्कूल के शिक्षक संतोष सक्सेना, मुईज खान एवं शिक्षिका श्रीती सिंह, नीतू सक्सेना, फरहा खान एवं आस्था मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।