नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
फै़याज़ सागरी
शाहजहाँपुर : नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने महानगर क्षेत्र के केरुगंज, लोधीपुर एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर नाले-नालियों व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य तथा गलियों की सफाई कार्य की स्थिति को देखा। निरीक्षण के समय केरुगंज क्षेत्र में स्थित नाले की सफाई का कार्य होता हुआ पाया गया।
नगर आयुक्त ने सम्बंधित को निर्देशित किया कि महानगर क्षेत्र में स्थित समस्त बड़े व छोटे नालों की सफाई का कार्य करा लें, जिससे बरसात के समय कहीं पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सफाई एवं खादय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नालों की विशेष सफाई कराये जाने के साथ-साथ नालों से निकलने वाली सिल्ट/मलवा आदि को भी तत्काल साफ कराये, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इसके अतिरिक्त महानगर क्षेत्र के लोधीपुर वार्ड का निरीक्षण कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य की स्थिति को भी देखा। क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि वह अपने-अपने घरों से निकलने वाले सुख व गीले कचरे को अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन को ही दे। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश दीक्षित व अन्य लोग उपस्थित रहे।