04जून को होने वाली मतगणना स्वतंत्र,निष्पक्ष कराई जाए
फै़याज़ सागरी
सपा के शिष्टमंडल ने डीईओ को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
शाहजहाँपुर में लोकसभा चुनाव सीट व ददरौल विधानसभा सीट से उपचुनाव की आगामी 04 जून को होनी है मतगणना।
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान व पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि काउंटिंग एजेंटो को
अनिवार्य रूप से फार्म-17 ग (भाग-2) दिया जाए। तथा एक राउंड की मतगणना कम्प्लीट हो जाने के बाद ही अगले राउंड की मतगणना के लिये ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम से निकाली जाए।और जब एक राउंड की मतगणना कम्प्लीट हो जाए उसके बाद आरओ/एआरओ व प्रेक्षक के हस्ताक्षर युक्त परिणाम सीट प्रत्याशी/निर्वाचन अभिकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
मतगणना से जुड़े संबंधित अधिकारियों को भेदभाव रहित निष्पक्ष मतगणना के लिए निर्देश दिए जाएं।मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना करने में किसी प्रकार की बाधा नही डाली जाए और मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशासन द्वारा डराया धमकाया न जाये।
इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां,पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा,संजीव वर्मा,विजय सिंह,चौधरी रामकुमार भोजवाल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।