अनिरूद्व चौहान को बौद्धिक, चिंतक, एवं प्रेरक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के संचालक और जी एस टी अधिकारी अनिरूद्व चौहान को युवा हित में बौद्विक चिंतन एवं युवाओं को दिए गए निशुल्क एवम करियर उपयोगी।
मार्गदर्शन के लिए लिए दिल्ली स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में पुरुस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आए विद्वानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन यशवंत पाटिल, स्पाइस जेट एवं विस्पा एग्रो टेक के प्रबंध निदेशक, आचार्य लोकेश जी संस्थापक विश्व शांति केन्द्र, श्रीमति जिया धींगिया, तथा पेरेट टीन बांड की संस्थापक आदि रहे। साथ ही देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों, स्टार्ट अप एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहीं।इससे पूर्व अनिरूद्व चौहान को भारतीय सेना के मेजर जनरल संजय सोई द्वारा एशियन एजुकेशन अवार्ड, भारत की प्रथम महिला आईपीएस किरन बेदी जी द्वारा इंडियन आइकन अवार्डस, भारत गौरव सम्मान परिषद का सदस्य, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार, प्रबुद्व चिंतक पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अनिरूद्व चौहान स्टेट बैंक में अधिकारी, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, सीजीएसटी अधिकारी आदि सरकारी पदो पर रहे है। वर्तमान में युवाओं को सरकारी नौकरी में चयनित होने के लिए निशुल्क मार्गदर्शन एवं अध्ययन करा रहे है। इनके मार्गदर्शन में हजारों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर सरकारी नौकरी में चयनित है। ‘यूथ अगेंस्ट एडिकशन’ कार्यक्रम के तहत युवाओं को नशे के खिलाफ भी जागरूक कर रहे है।