अगर मतगणना में धांधली हुई तो संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह लड़ाई लड़ने को तैयार । राजपाल कश्यप
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर में सपा नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान एक राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद दूसरे राउंड की मतगणना शुरू की जाए।अगर मतगणना में धांधली की गई तो संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह लड़ाई लड़ने को तैयार है।उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल मोदी मीडिया ने अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए दिखाया है।सपा के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा के सभी नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं क्योंकि उनको पता है कि इस बार भाजपाइयों की हार तय है।
शाहजहांपुर में लोकसभा और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए चार जून को मतगणना होगी।ऐसे में शाहजहांपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ और ददरौल विधानसभा उपचुनाव से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा के समर्थन में सपा के वरिष्ठ नेता राजपाल कश्यप ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।उन्होंने कहा कि सपा और इंडिया गठबंधन के नेता मतगणना के लिए अपनी पैनी नजर रखे हुए है। मतगणना एजेंटों से भी हम लोगों ने बैठक कर ली है। चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना के दौरान एक एक मशीन का हर राउंड की डिटेल एजेंट को दी जाए।
हर राउंड की मतगणना होने के बाद उसका सर्टिफिकेट सभी के साइन करने के बाद हमारे प्रत्याशी को दिया जाए।उन्होंने कहा कि बीजेपी हार रही है।बीजेपी ने एग्जिट पोल का इवेंट किया है।उस ईवेंट का पर्दाफाश जनता कर देगी।ढोल के अंदर पोल है।एग्जिट पोल के हिसाब से भी भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।ये सरकार जनता ने बनाई है।अगर टीवी चैनल वाले अपने जिला संवाददाताओं की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दें तब भी समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अवसर ढूंढती है।कोई भी अवसर छोड़ना नही चाहती।कोरोना काल में अवसर खोज लिया, थाली ताली बजवाकर ध्यान हटाने के लिए हैं।ये लोग ध्यान हटाने के लिए बने हैं।ध्यान हटाकर जनता का मनोबल कम करना चाहते हैं।लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन चट्टान बनकर खड़ा है।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां,पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।