बच्चे की बीमारी के नाम पर साइबर ठग ने ठगे 50 हजार रूपये,मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : साइबर ठगो के जाल में फंस कर एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। बच्चे की बीमारी की बात कहते हुए पाडला निवासी से 50 हजार रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रूपये दिलाए जाने की गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाडला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र वेदप्रकाश त्यागी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके पास एक फोन आया । फोन पर एक ठग ने प्रदीप कुमार से बच्चे की बीमारी होने की बात कहते हुए फोन पे से अपनी खाते में 50 हजार रूपये डलवा लिये। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रूपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।