पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने जिला प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर में सपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया है । सपा ने डीएम पर मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है । सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिख कर कहा कि शाहजहांपुर में हो रही मतगणना में देरी से जारी किया जा रहा है हर राउंड का परिणाम।
सपा के वरिष्ठ नेता राज्यपाल कश्यप बोले कि सपा कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों को मतगणना स्थल के आसपास आने पर रोका जा रहा है। सपा के पूर्व एम एल सी राजपाल कश्यप बोले कि शाहजहांपुर में हो रही है गड़बड़ी इसलिए वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और राज्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत। मतगणना स्थल पर पहुंचे सपा के पूर्व एम एल सी राजपाल कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहजहांपुर में हो रही मतगणना में राउंडवार की जानकारी सपा को नहीं दी जा रही है और न ही माइक पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि मतगणना में हो रही धांधली की शिकायत करने के लिए जब उन्होंने जिला प्रशासन, आर ओ और आब्जरबर को फोन लगा रहे हैं तो कोई भी फोन तक नहीं उठा रहा है। राजपाल कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहजहांपुर का जिला प्रशासन भाजपा के मंत्री और विधायकों के दबाव में है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सपा को गेट के बाहर रोड़ पर अपना कैंप तक नहीं लगाने दिया जबकि भाजपा का कैंप गेट के पास ही लगा है। सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने मतगणना में हो रही धांधली की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से पत्र लिखकर की है।