मामूली बात को लेकर महिला से गाली गलौज, मारपीट, चार पर एन सी आर दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपपुर घोघर निवासी गोमती देवी पत्नी स्व रामपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि देर रात वह अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी रास्ते से तीन गाय निकल रही थी। पीड़िता का कहना है।
कि मैने कहा कि भईया गायो को पकड़ कर ले जाया करो तो गाय स्वामी आग बबूला हो गया और इतना कहने पर ही गजराम पुत्र भगवानदास ,अवनीश , सुंदर पुत्रगण गजराम सर्वेश देवी पत्नी सुंदर सिंह ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया जिसपर पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो पीड़िता पर लाठी डंडे के साथ हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस चारो आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।