धारचूला आपदाग्रस्त क्षेत्रों से लौटने के बाद सीएम धामी का बयान, कही ये बड़ी बात
बीते दिनों पिथौरागढ़ में आई आपदा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पर जाकर मुआयना किया। सीएम धामी ने खुद हवाई निरीक्षण करते हुए त्रासदी के बाद हुए प्रभावित क्षेत्रों के हालातों की जानकारी ली। तो वहीं सीएम धामी आज पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त इलाकों से वापस दून लौटकर आ चुके है। सीएम धामी ने वहां के प्रभावित इलाकों के हालातों में जानकारी देते हुए कहा कि शोधकर्ताओं की जांच के आधार पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण किया जाएगा। सीएम धामी का कहना है कि इलाके में करीब 300 लोगों का विस्थापन किया गया है और उनके भोजन से लेकर मेडिकल, सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने डीएम और सीडीओ जैसे अधिकारियों को मौके पर निगरानी बनाए रखने और पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के भी निर्देश दिए है।