दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज के लिए विवाहिता के साथ गाली-गलौच और मारपीट कर घायल कर देने के आरोप में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जाफराबाद निवासी जीनत पत्नी नासिर ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी करीब 8 माह पहले नासिर पुत्र मोहम्मद हसन के साथ हुई थी।आरोप है कि उसके ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। बीते बुधवार की शाम भी आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।