माँ रेणुका पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी पांच लोग घायल
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : जलालाबाद के सरैया मोड़ के पास मां रेणुका पेट्रोल पंप के सामने ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परिवार कन्नौज से हरिद्वार दर्शन करने के बाद घर लौट रहा था। घायलों सिद्धांत दुबे, पूनम दुबे, ओम दुबे, शिरसही दुबे व सोनाक्षी त्रिपाठी सभी निवासी कृष्णा नगर सरायमीरा जनपद कन्नौज के रहने वाले हैं।