घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : इमाम बाड़े की दीवार तोड़े जाने का विरोध करने पर गाली गलौज व घर मे घुसकर मारपीट करने की शिकायत पर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी हसीना पत्नी वहीद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के बीच मे इमामबाड़े की जगह है जिसपर बाउंड्री हुई है। आरोप है कि बीती रात लगभग एक बजे गांव निवासी राबिया पुत्री जुम्मा,सबीना पत्नी वकील,जुम्मा पुत्र पीर बख़्श,व वकील पुत्र हबीब ने मिलकर इमामबाड़े की दीवार को गिरा दिया।
पीड़िता का कहना था कि उसने व कुछ अन्य गांव वालों ने उक्त लोगो का विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगे जिसपर वह अपने घर आ गई लेकिन उक्त सभी उंसके घर मे आ घुसे और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे मारने लगे। इस बीच एक अन्य महिला रहमत जंहा ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी उन सभी ने मारपीटकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।