नगर के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनो में मचा कोहराम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के रहने वाले एक युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक हो जाने से मौत हो गई , उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
नगर के वार्ड नं 23 निवासी फखरुद्दीन उर्फ नन्हे 40 पुत्र स्व मोहम्मद अली पिछले लंबे समय से सऊदी अरब के हाइल शहर में एक कंपनी में कार्य करता था। बीती रात लगभग एक बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और हार्ट अटैक आ जाने से उसकी मौत हो गई।
।मंगलवार को उसकी मौत की खबर उसके परिजनों को मिली तो घर में मौजूद उसकी पत्नी अंजुम, व दो बेटों अबुजर 6, व हमजा 3, सहित उसके भाइयों नाज़िर,हाजी रियासत, रईस व शाने आलम का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया। बताया गया है कि फखरुद्दीन काफी समय से सऊदी में था और आखरी बार छुट्टियां बिताने के बाद वह 24 जनवरी 2023 को पुनः सऊदी गया था।