कालेज में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से

Advertisements

कालेज में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मंगलवार को जनता इंटर कॉलेज गोपी वाला काले वाला मुरादाबाद से संबंधित शिकायतकर्ता डालेन्द्र सिंह ने अपनी आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत में संतोषजनक कार्यवाही ने करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को डाक द्वारा पत्र भेजा है।

Advertisements

 

 

 

 

पत्र में कहा गया है कि उक्त विद्यालय कक्षा 10 तक ऐडेड है इसमें पिछले तीन वर्षों से जूनियर कक्षा 6, 7, 8, में 300 रुपये प्रति छात्र प्रति वर्ष वसूले जाने की शिकायत की थी जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद ने कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की। असंतोसजनक फीडबैक के बाद पुनः जांच हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद पर पहुंची जिसमें 3 सदस्य टीम गठित करके जांच करवाई गई और टीम ने आकर विद्यालय में जांच की जिसमें पिछले तीन वर्षों से शुल्क वसूली की पुष्टि हुई और जांच अख्यां में दर्शाया गया कि प्रबंध समिति के द्वारा विद्यालय में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र सिंह के द्वारा समय-समय पर प्रबंध समिति ने शुल्क वसूली करवाई है।

 

 

 

 

अध्यापक सुरेंद्र सिंह प्रबंध समिति के पदेन सदस्य भी है संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद को छात्रों से वसूला गया शुल्क समायोजित करवाने और विद्यालय छोड़कर जाने वाले बच्चों का शुल्क वापस करने के निर्देश दिए डीआईओएस ने भी विद्यालय को शुल्क समायोजित करने व वापस करने का आदेश पारित किया लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मनमानी करते हुए ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू होने तक छात्र-छात्राओं को शुल्क वापसी के बारे में कोई सूचना नहीं दी।पत्र में कहा गया है कि संयुक्त शिक्षक निदेशशक द्वादश मंडल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक में से कोई भी अधिकारी प्रबंध समिति प्रधानाचार्य और वसूली करने वाले शिक्षक व लिपिक के विरुद्ध कोई भी उचित कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।

 

 

 

 

यह तो स्पष्ट है कि तीन वर्षों तक लगातार शुल्क वसूली विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा करवाई गई है जिला विद्यालय निरीक्षक भी जानकारी करने के लिए तैयार नहीं है कि 3 वर्षों में वसूला गया शुल्क किसके पास था और कौन से खाते में जमा था यह स्पष्ट रूप से गबन का मामला है। डीआईओएस विद्यालय की प्रबंधन समिति प्रधानाचार्य से हम साज हैं पत्र के माध्यम से मांग की गई कि विद्यालय में अवैध शुल्क वसूली करवाने वाली भ्रष्ट प्रबंध समिति को मंडलीय समिति द्वारा भंग कर विद्यालय पर नियंत्रक बैठाया जाए जो छात्र-छात्राएं कक्षा 7 तथा 8 में उत्तीर्ण होकर आए हैं उनका शुल्क तत्काल वापस करवाया जाए क्योंकि इन कक्षाओं में निशुल्क शिक्षा है और यह छात्र-छात्राएं पिछली कक्षाओं में शुल्क जमा कर चुके हैं। पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे की चल तथा अचल संपत्ति की जांच की भी मांग की गई है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *