समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने जिलाधिकारीको सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Advertisements

समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने जिलाधिकारीको सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाधान दिवस में पहुचकर नगर की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

Advertisements

 

नगर में पिछले काफी समय से अवैध रूप से चल रहे डंपरो द्वारा अनेक लोगों की मौत हो चुकी है तथा अवैध रूप से चल रही राख से भरी ट्रालियों से उड़ रही राख से अनेको लोगों की आंखे खराब हो चुकी है। इन दोनो गंभीर समस्याओं से ठाकुरद्वारा के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके है लेकिन कार्यवाही न होने के वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाधान दिवस में पँहुचे डी एम को ज्ञापन देकर नगर की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निस्तारण करने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन में मांग की गई है।

 

 

 

कि नगर में अवैध रूप से चल रहे डम्परों एवं राख की ट्रालियाँ प्रातः 7 बजे के बाद एवं रात 9 बजे से पहले नगर में प्रवेश न करें , कुडका नदी पर बने अवैध अतिक्रमण को गिरवाया जाये।

 

 

 

नगर के अनेक तालाबो, नदियों एवं कुओ को कब्जा मुक्त कराया जायें। साथ ही नगर में सड़क से ठेलो को हटाकर जाम से मुक्ति दिलायी जाये। नगर के अनके स्थानों पर लग रहे हलीम के ठेलो को एक स्थान पर लगाया जाये तथा शनि बाजार को रोड से हटाकर कही और लगवाया जाये। पशुपति फैक्ट्री की चिमनी से निकल रहे।

 

 

 

कार्बन को तुरन्त बन्द कराया जाये। नगर में अवैध रूप से बन रहे कबाड, पन्नी एवं केमिकल के गौदामों को नगर से बाहर बनवाएं जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, नागेंद्र लांबा, धर्मेंद्र, मुकेश चौधरी, कमलेश कुमार, पंकज सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *