राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खांन ने प्रदेश अध्यक्ष का ज़ोरदार किया स्वागत
फै़याज़ सागरी
दिल्ली से लखनऊ जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान से मिलने उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष का राष्ट्रीय सचिव ने सैकड़ो समर्थकों के साथ स्वागत किया।
तिलहर शाहजहांपुर दोपहर को अचानक सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान के नगर के बाईपास स्थित प्रतिष्ठान पर अचानक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आवा-जाही बढ़ गई।जानकारी करने पर पता चला कि सपा प्रदेश अध्यक्ष कुछ ही देर में आने वाले हैं।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विशेष निर्देश पर अनवर उल्ला खान वारसी से अचानक मिलने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे थे।प्रदेश अध्यक्ष का आगमन होते ही राष्ट्रीय सचिव और उनके सैकड़ो समर्थकों ने नारेबाजी की और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।अपने स्वागत से अभिभूत सपा प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय उन्हें देते हुए आस्वस्त किया कि किसी भी समस्या और विपत्ति की घड़ी में संगठन और वह स्वयं उनके साथ खड़े रहेंगे।राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान वारसी ने भी समर्थकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम समाजवादी किसी मुश्किल और चुनौती से डरने वाले नहीं है।
इस दौरान परवेज़ अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा,जिला सचिव इम्तियाज खान,साद उल्ला खान नगर अध्यक्ष छात्र सभा,रेहान अंसारी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,शब्बन अंसारी जिला सचिव,शाहनियाज खान विधानसभा उपाध्यक्ष,रिशी पाल यादव,सचिन वर्मा,अमित यादव,अंकित पान्डे,आशीष,मनोज कुमार,अमरदीप पिंकू एडवोकेट,नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग धर्मेंद्र शाक्य,आफाक,दिलीप,रिज़वान अंसारी,बिल्लू खान,सबील अंसारी,हाजी इसरार अहमद,हाजी शहनवाज आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।