गन्ने की सिंचाई कर घर लौट रहे किसान को रास्ते मे मिला तेंदुआ, मचा हड़कम्प,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार की दोपहर 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालेवाला निवासी किसान सोमांत सिंह अपने गन्ने की सिंचाई करके घर जा रहा था ।
सीमांत सिंह ने किसान अमित चौहान के यूकेलिप्टस के बाड़े के नीचे तेंदुए को सोते हुए देखा लेकिन किसान की आहट सुनकर तेंदुआ खड़ा हो गया और जोर-जोर से गुर्राते हुए गन्ने के खेत में समा गया। उधर किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई।
किसान नेता प्रीतम सिंह को जंगल में तेंदुए के होने के बारे में अवगत कराया इससे पहले भी कई किसानों ने तेंदुए को जंगल में देखा है इससे किसानों में दहशत बनी हुई है अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रीतम सिंह का कहना है कि वन विभाग की टीम तत्काल तेंदुए को पकड़ने का इंतजाम करें ताकि किसान तेंदुए की दहशत से बाहर आ सके क्योंकि भीषण गर्मी में दोपहर को गन्ने की सिंचाई करने वाले किसान ही जंगल में रुकते हैं l।
कहीं ऐसा ना हो कि तेंदुआ किसी अकेले किसान को देखकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे दे।किसान नेता ने कहा कि यदि वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए तत्काल कठोर कदम नहीं उठाती है तो किसान और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्य कर्ता उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। इस दौरान हरकेश सिंह सुमित कुमार राजकुमार कॉमरेड वीर सिंह रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।