लगभग 3 माह पूर्व हुई दुर्घटना में एस एस पी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 22 मार्च को कार दुर्घटना में मारे गए युवक की मां की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
निकट वर्ती ग्राम रमना वाला निवासी बलजिंदर कौर पत्नी स्व सुखविंदर सिंह ने एस एस पी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसका गुरुसेवक सिंह अपने मित्र अनुज कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी मदार पुर शुभम पुत्र पप्पु सिंह निवासी मानपुर थाना काशीपुर के साथ दिल्ली के अस्पताल में भर्ती अपने मित्र को देखने अनुज की कार में गया था।
आरोप है कि 22 मार्च को वापस आते हुए मना करने के बाद भी अनुज कार को तेज़ी से चला रहा था और इसी दौरान ग्राम रामनगर खागुवाला के पास जब कार एक पुलिया के निकट पँहुची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में गुरसेवक की मौत हो गई। कार चालक अनुज व शुभम भी घायल हो गए। इस सदमे से वह बीमार हो गई और दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नही करा सकी। 15 अप्रैल को कार चालक अनुज उंसके घर आया और दुर्घटना बीमा की बात कहते हुए उससे सादे कागज पर दस्तखत करा कर ले गया।
15 अप्रैल को ही उसका भतीजा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पंहुचा लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। मृतक की मां का कहना था कि अनुज ने अपना जुर्म छिपाते हुए उसे धोखे में रखकर दुर्घटना को इत्तेफाकिया दर्शा कर रिपोर्ट दर्ज करा दी जबकि उसके पुत्र की मौत कार चालक की लापरवाही से हुई थी । इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार चालक अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।