वीआईपी ग्रुप ने राहगीरों को पिलाया शरबत

Advertisements

वीआईपी ग्रुप ने राहगीरों को पिलाया शरबत

फै़याज़ सागरी 

शाहजहांपुर : भीषण गर्मी से राहत को ध्यान में रखते हुए ज्येष्ठ माह के समापन पर ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शनिवार को विशिष्ट जनों का सेवाभावी संगठन वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स की ओर चौक मंडी रोड पर शीतल शरबत, लस्सी, जलजीरा, मठ्ठा इत्यादि का वितरण किया गया।

Advertisements

 

 

चौक मंडी रोड स्थित ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता के आवास के बाहर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शरबत वितरण किया गया। इस दौरान हजारों राहगीरों ने शर्बत पीकर प्यास बुझाई। इस अवसर पर ग्रुप के किएटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि शर्बत वितरण में चन्द्रशेखर खन्ना ‘धीरू’, हरनाम दास गुप्ता, सचिन गुप्ता, अनुपम कंचन, ज्योति गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

 

 

 

इस अवसर पर संरक्षक चन्द्रशेखर खन्ना ने कहा कि अहंकार, असीमित आकांक्षाएं मनुष्य को दानव बना सकती हैं और उसके पतन का कारण भी सच्चे समाजसेवी वही होते हैं जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं उन पर ईश्वर की विशेष कृपा रहती है। हम सबको अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिये।

 

 

 

शरबत वितरण में ज्योति गुप्ता, रिधि बहल, स्तुति गुप्ता, विम्मी सैनी, नुजहत अंजुम, काजल यादव, आरती गुप्ता, अग्रिमा गुप्ता, पार्थ गुप्ता, वृषभान दास गुप्ता, मुकेश गुप्ता (रोमी) अनूप कुमार, भाजपा चौक मंडल के मीडिया प्रभारी पुनीत मिश्रा, पार्षद प्रदीप सक्सेना, अपूर्व अग्रवाल आदि ने इस पुण्य कार्य में सहभागिता करते हुए राहगीरों को शर्बत वितरित किया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *