दंपत्ति को टक्कर मार कर घायल करने वाले अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कार चालक द्वारा दंपत्ती को टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल करने की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोबद वाला निवासी राजेन्द्र शर्मा पुत्र ध्रुव शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है बीती 18 जून को वह अपनी पत्नी के साथ नगर के रतुपुरा मार्ग पर मंडी समिति के पास सवारी के इंतज़ार में खड़ा हुआ था। इसी दौरान ग्राम रतुपुरा की ओर से आ रही कार के चालक ने उन्हें तेज़ी व लापरवाही से टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में पति पत्नी दोनो घायल हो गए। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।