सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल ने अग्निकांड पीड़ितों को राहत समाग्री देकर सहायता की
फै़याज़ सागरी
खुटार(शाहजहांपुर) थाना क्षेत्र के गांव में कोल्हुगाढा में हुए अग्निकांड से छः घर जलकर राख हो गए थे।जिसमें घरों में रहने वालों का सब कुछ जलकर खाक हो गया था।उनके पास पहनने के कपड़े तक नहीं बचे थे और ना ही खाने के लिए राशन बचा था।
अग्निकांड के दूसरे दिन से ही जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने गांव पहुंचकर अपने-अपने स्तर से अग्निकांड पीड़ितों की मदद की। बताते चलें 6 दिन पूर्व खुटार थाना क्षेत्र के गांव कोल्हुगाढा में अचानक गांव में रहने वाले रामपाल के मकान में आग लग गई देखते ही देखते आग ने रूद्र रूप धारण कर लिया और पास में ही रहने वाले रामाधार भोजवाल,रामविलास भोजवाल,रामनिवास भोजवाल, रमन भोजवाल,कमल भोजवाल आदि के घरों को भी आग ने निवाला बना लिया जिससे घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया था।
शनिवार को सपा नेता चौधरी रामकुमार भोजवाल अपने साथी रामसेवक भोजबाल,सचिन भॊजबाल,प्रदीप भोजवाल,अनिल भोजवाल,एवं खुटार में रहने वाले पत्रकार पवन भोजवाल के साथ अग्नि पीड़ितों के गांव पहुंचे जहां उन्हें राहत सामग्री बच्चों के लिए कपड़े राशन बिछाने के लिए बिस्तर चादर एवं नगद धनराशि देकर उनकी आर्थिक सहायता की।चौधरी रामकुमार भोजवाल ने बताया है कि लोगों के घरों में रखे रुपए भी जलकर राख हो गए थे।जिसमें अग्निकांड में पीड़ित रघुवर का पुत्र रमन कुमार ने ई रिक्शा खरीदने के लिए पत्नी का जेवर गिरवी रखकर रुपए एकत्रित किए थे।लगी आग में वह रुपये भी जलकर राख हो गए थे।
चौधरी रामकुमार भोजवाल ने अपने साथियों के साथ उसे ई-रिक्शा खरीदने के लिए भी मदद करने का आश्वासन दिया। उनके साथी पवन भोजवाल ने बताया है कि पीड़ित परिवारों को राशन कपड़े बिस्तर एवं नगद धनराशि देकर उनकी आर्थिक मदद की गई है।अग्निकांड पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।रमन कुमार के ई रिक्शा खरीदने के लिए रखे पैसे भी जल गए थे इसलिए सभी साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा खरीदने में उसकी आर्थिक मदद की जाएगी जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन करने लगेगा।