मुआवजा नहीं मिला तो 25 जून को रोका जाएगा काम, अभाकिमस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गणेश स्थित अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय पर किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुरादाबाद काशीपुर नेशनल हाईवे बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा से वंचित किसानों की समस्या के बारे में चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तत्काल किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया तो मुआवजे से वंचित किसान और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता अधिग्रहित की गई भूमि पर चल रहे कार्य को दिनांक 25 जून 2024 को बाधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ही उपजिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपेंगे और जब तक मुआवजा उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
।इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर हाल में तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा अधिकारियों के द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन बहुत से किस अभी मुआवजे की राशि से वंचित चल रहे हैं मजबूर होकर अब फिर से किसानों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है और संघर्ष के लिए हुंकार भर ली है इस दौरान किसान भीम सिंह, कर्मवीर सिंह, अर्जुन सिंह, किशन सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जयवीर सिंह, संतराम, किशनी देवी, मुन्नी देवी,आदि मौजूद रहे।