इन्तजार रजा हरिद्वार
हरिद्वार के बहादराबाद क्षैत्र में किशोरी की हत्या और गैंगरेप के आरोपी भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित..
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई, हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस..
हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह गांव में किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोप में फंसे भाजपा नेता और प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
आदित्य राज सैनी भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य थे। इस मामले को लेकर पार्टी ने अपनी फजीहत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले की हर पहलू पर छानबीन तेज कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द किसी आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
इस मामले में पीड़ित परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी लगातार नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के मांग उठा रहे है। पार्टी ने किसी भी आरोप प्रत्यारोप से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से आदित्य राज सैनी को निष्कासित कर दिया है। दूसरी तरफ पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।