अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू

Advertisements

अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद काशीपुर हाईवे बाईपास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों ने रामू वाला गणेश चौराहे के पास अलीगंज रोड पर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

Advertisements

 

 

 

 

धरने को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने बताया कि भूमि अध्याप्ति अधिकारी मुरादाबाद श्रीमती किन्शुक श्रीवास्तव मुआवजे की धनराशि भेजने में मनमानी पर उतारू है। किसानों की भूमि पर जनवरी माह में फसलों को बर्बाद करते हुए भूमि अधिग्रहित कर ली गई लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी मौजा फरीदनगर साहब गंज तथा फैजुल्ला नगर के किसानों का मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया। किसानों मे अधिकारियों के प्रति अत्यधिक आक्रोश भरा हुआ है और अब किसानों ने अपना मुआवजा लेने की हूंकार भरते हुए मोर्चा खोल दिया है।

 

 

 

जब तक समस्त किसानों के खातों में मुआवजा धनराशि नहीं आ जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान जिला महासचिव कामरेड कैलाश सिंह, ग्राम प्रधान मदनपाल सिंह, भीम सिंह, कर्मवीर सिंह चौधरी समर सिंह, मनोहरी सिंह, बलराम सिंह ,अर्जुन सिंह, पदम सिंह, नरेश सिंह, रमेश सिंह, उदय सिंह हामिद हुसैन, जाकिर हुसैन, और जाहिद हुसैन, मुन्नी देवी, राखी देवी, किसनी देवी, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *