घरेलू क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालात नाजुक अस्पताल में भर्ती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू क्लेश के चलते देर रात बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसपर मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक को किसी तरह फाँसी के फंदे से उतारा उसको उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक कालोनी में रहने वाला 32 वर्षीय युवक पकौड़ियों का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीती रात घर पहुंचने पर युवक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवक ने अपने कमरे में जाकर कमरा बन्द कर लिया और फांसी के फंदे पर झूल गया।
परिजनों ने गेट खोलने को बोला तो कोई आहत ने होने पर गेट खोल के अंदर देखा कि युवक फाँसी के फंदे पर झूल था चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो ने उसे नीचे उतारा और उसको काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।