बुद्धा पार्क खुटार के सौंदर्यीकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा

Advertisements

बुद्धा पार्क खुटार के सौंदर्यीकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा

फै़याज़ साग़री

 

Advertisements

शाहजहांपुर पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले भारतीय बौद्ध महासभा, प्रांतीय अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक संघ, अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक एसोशिएशन, अनुसूचित जाति विद्यार्थी परिषद, संत रविदास सभा, भावाधस,, भगवान बुद्ध विहार समिति आदि संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता दोपहर एक बजे जीआईसी मैदान खिरनी बाग में एकत्र हुए और सर्वसम्मत से बुद्धा पार्क खुटार के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

 

 

 

 

सौंपे गये मांग पत्र में 1.131 हेक्टर भूमि पर खुटार में बने बुद्धा पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की गयी, जिसके तहत गौतम बुद्ध स्टडी सेंटर, डॉ अंबेडकर संग्रहालय बनाए जाने, बुद्ध एवं बाबासाहेब अंबेडकर की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित किए जाने, डा.अम्बेडकर सभागार का निर्माण कराये जाने, जलापूर्ति हेतु सबमर्सिबल की व्यवस्था कराने, पार्क में एक स्थाई सफाई कर्मचारी या माली की नियुक्ति किए जाने, प्रबंध समिति में स्थानीय सक्रिय बुद्धिस्ट व्यक्तियों को सदस्य नामित करने की मांग की गई है।

 

 

 

ज्ञापन पत्र देने वालों में पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री महेन्द्र सिंह दिनकर, अनुसूचित जाति जनजाति बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा, महामंत्री विनोद कुमार, संत रविदास सभा के महामंत्री श्याम बिहारी एड., शिक्षक विनोद सम्राट अखिलेश बौद, राजीव कुमार वर्मा खुशीराम बौद्ध, सियाराम दिनकर,अरविंद वर्मा, व्यास मुनि, जयकरण लाल बृजेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञापन की प्रति वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यसभा सदस्य मिथलेश कुमार, पुवायां विधायक चेतराम को प्रेषित की गई।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment