चोरी की घटना का शीघ्र हो खुलासा, व्यापार मंडल अध्यक्ष,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में बीती रात लकी मोबाइल नामक दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से बात कर घटना का खुलासा करने की मांग की है।।।।
इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार को दी है तथा शीघ्र घटना को पारदर्शिता के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है । बरसात के मौसम में रात्रि में पुलिस की गस्त बढ़ाने को कहा है ।
अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया है कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी घटना पारदर्शिता के साथ शीघ्र खोली जाए तथा रात्रि में पुलिस की लेपर्ड आदि बढ़ाएंगे। व्यापारी भी अपनी-अपनी दुकानों पर चौकीदार रखने का प्रयास करें पुलिस अपनी तरफ से पूरी निष्ठा के साथ लगी रहती है।
बरसात में चोरी की घटनाएं बढ़ने की संभावना रहती है पुलिस को और गतिशील किया जाएगा व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अधिक से अधिक लगवाएं ताकि इस प्रकार की घटना होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिले।