घर में घुसकर दम्पत्ति से मारपीट 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भूमि संबंधी वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भूमि के ग्राहक लाने का विरोध करने पर पीड़ित को मारपीटकर घायल कर दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर मिलक निवासी विजेंद्र पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका अपने भाई के साथ ज़मीन संबंधी विवाद चल रहा है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि गांव का ही जयवीर पुत्र घनश्याम उक्त भूमि को बिकवाने के लिए ग्राहक लेकर आता है तो वह ग्राहक से मना कर देता है कि उक्त भूमि पर मुकदमा चल रहा है।आरोप है कि इसी को लेकर जयवीर उससे रंजिश रखता है।
बीती शाम वह अपने घर में बैठा हुआ था तभी जयवीर पुत्र घनश्याम, ललित कुमार पुत्र जयवीर, प्रीतम पुत्र नोबत, व नोबत पुत्र प्रताप उंसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उसे व उसकी पत्नी बबली को लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।