पहली बारिश मे ही गरीब का कच्चा मकान हुआ धराशायी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पहली बारिश में ही गरीब का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया है जिससे परिवार के लोगों की जान हानि तो नहीं हुई लेकिन घर के अंदर रखा सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। मामला ठाकुरद्वारा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला का है।
गांव का है सरफराज पुत्र छिद्दू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है वह अपने परिवार के साथ गांव में ही अपने कच्चे मकान में रहता है बरसात की पहली बारिश की मामूली बूंदाबांदी से उसके कच्चे मकान की छत भर भरा कर गिर गई घर के अंदर उसकी पत्नी व बच्चों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई लेकिन छत गिरने से घर के अंदर रखा खाने पीने का सामान चूल्हा बर्तन और बिस्तर चारपाई आदि सभी टूटकर नष्ट हो गए हैं।
मकान की छत गिरने से अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है उधर सरकार का दावा है कि सभी मकानों की छत पक्की होनी चाहिए लेकिन सरकारी योजनाओं के बावजूद भी सरफराज कच्चे मकान की छत के नीचे निवास करता था ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत स्थानीय अधिकारियों से सरफराज को सरकारी योजना के तहत मकान बनवाने की मांग की है।