मदरसों को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल, राजनीति सरगर्मियां तेज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, कहा-उत्तराखंड में होगा मदरसों का सर्वे
उत्तराखंड में मदरसों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा है कि समय समय पर मदरसों को लेकर बातें सामने आती है ऐसे में जांच होना जरूरी है इसलिए मदरसों का सर्वे किया जाएगा ताकि सच सामने आ सकें। बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्व बोर्ड से जुड़ी संपत्तियों का सर्वे कराने की बात कहीं है जिनपर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसके साथ ही शादाब शम्स ने सरकार से सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की भी बात कही थी। जिसपर अब सीएम धामी ने मुहर लगाते हुए प्रदेश के मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
राज्य सरकार के इस फैसले का कांग्रेस एक तरफ समर्थन किया तो दूसरी तरफ तंज भी कसा है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि बड़ी संख्या में हुए घोटालों की वजह से सरकार की परेशानियां बढ़ी हुई हैं, ऐसे में शादाब शम्स के इस बयान से प्रशासन पूरी तरह से हड़कंप में है , विपक्ष भी इस बयान के चलते सरकार पर पूरी तरह से हमलावर नजर आ रहा है , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का कहना है कि इन 6 वर्षों में भाजपा की सरकार उत्तराखंड में रही है , यदि इस तरह के अवैध कार्य पिरान कलियर में हो रहे थे तो अब तक सरकार की ओर से कोई कार्यवाही क्यूं नहीं की गई ,पिरान कलियर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए एक पाक स्थान है जहां देश विदेश से कई लोग पिरान कलियर दरगाह आते हैं जिसकी वजह से एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स भी यहां तैनात की गई है , इस फोर्स के होते हुए भी क्यूं ये अवैध कार्य यहां फल फूल रहे थे ये भी जांच का विषय होना चाहिए । साथ ही शादाब शम्स को सुझाव देते हुए करन मेहरा ने कहा कि वह देश की छवि खराब करने वाले बयान देने का काम न करें ।
करन मेहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस