विकासखंड सभागार में आयोजित हुआ लखपति दीदी कार्यक्रम
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा – विकासखंड सभागार में रूरल इनक्यूबेटर हवालबाग के द्वारा द्वाराहाट ब्लॉक की लखपति दीदी योजना के तहत विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें समूहों के माध्यम से विभिन्न व्यवसाय करने वाली लखपति दीदियों को व्यवसाय से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं को लखपति बनने एवं व्यवसाय को और अधिक उन्नत बनाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।
साथ ही विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से लखपति बनने वाली महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में आरबीआई हवालबाग व एनआरएलएम द्वाराहाट से महेंद्र रौतेला ,प्रदीप पांडे ,विनोद कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर यश गंगवार के साथ सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।
