आशा स्टोन ,ओंमकार स्टोन क्रेशर भी हुआ सीज चल रहा था चोरी छुपे अवैध खनन का कारोबार
अज़हर मलिक
प्रदेश में चल रही जीरो टॉलरेंस की नीति पर अब अधिकारी भी फुल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के इस एक्शन से माफिया में बौखलाहट देखने को मिल रही है। प्रदेश को अवैध खनन के धंधों से मुक्त बनाने के लिए वन विभाग की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है ।
धाकड़ धामी के धाकड़ फ़ैसले
धामी के निर्देश अधिकारियों का धाकड़ एक्शन
अवैध खान रोकने के लिए चलाया अभियान
वन विभाग का स्टोन क्रेशर पर हंटर
डीएफओ के एक्शन से घबरा रहे खनन माफिया
धामी के बुलडोजर से नदी के चारों तरफ खोद दी खाई
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर में खनन माफिया का खूब बोलवाला रहा। खनन माफिया के रसूख के आगे काफी सरकार भी नामस्तक रही है।
हालांकि प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा मुद्दा अवैध खनन का ही बना रहा अवैध खनन पर सरकारें बनती बिगड़ी रही लेकिन खनन माफियाओं पर लगाम लगाने में सभी सरकारे फेल रही। लेकिन उत्तराखंड के मुखिया के रूप में जब उत्तराखंड की कमान पुष्कर सिंह धामी ने संभाली और धामी के धाकड़ फसलों की वजह से खनन माफियाओं के खिलाफ़ हांटर चलना शुरू हो गया मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद वन विभाग पूरी तरह एक्शन में है।
वन विभाग खनन में लिप्त सभी खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने अब तक खनन के वाहनों कर कार्रवाई कर सरकार के खजाने में लाखों का जुर्माना खनन माफियाओं जमा कराया हैं।
इतना ही नही वन विभाग की टीम ने अब तक पांच से अधिक स्टोन क्रेशरो को सीज कर दिया आशा स्टोन क्रेशर ग्राम बेंतखेडी, बाजपुर ओंमकार इंफ्राटेक लिमिटेड ग्राम रत्नपुरी,बाजपुर सामिल है
अभी दर्जनों से अधिक स्टोन क्रेशरो की विभाग की टीम द्वारा की जांच की जा रही है। कोसी नदी में चोरी छुपे खनन करने वालो के खिलाफ़ टीम द्वारा कोसी नदी के चारों तरफ खाई खोद दी गई है और सख़्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने इस खाई को पाटने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
बरहाल धाकड़ धामी के निर्देशों पर वन विभाग के धाकड़ एक्शन दिख रहे है और इन्ही धाकड़ एक्शन की वजह से खनन माफिया में बौखलाहट भी बनी है।
बस अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश कब तक अवैध खनन से मुक्त होता है और इन खनन माफियाओं पर लगाम में धामी सरकार कब तक सफल होती है।