आशा स्टोन ,ओंमकार स्टोन क्रेशर भी हुआ सीज चल रहा था चोरी छुपे अवैध खनन का कारोबार

Advertisements

आशा स्टोन ,ओंमकार स्टोन क्रेशर भी हुआ सीज चल रहा था चोरी छुपे अवैध खनन का कारोबार

अज़हर मलिक

प्रदेश में चल रही जीरो टॉलरेंस की नीति पर अब अधिकारी भी फुल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के इस एक्शन से माफिया में बौखलाहट देखने को मिल रही है। प्रदेश को अवैध खनन के धंधों से मुक्त बनाने के लिए वन विभाग की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है ।

Advertisements

 

धाकड़ धामी के धाकड़ फ़ैसले 

धामी के निर्देश अधिकारियों का धाकड़ एक्शन

अवैध खान रोकने के लिए चलाया अभियान

वन विभाग का स्टोन क्रेशर पर हंटर 

डीएफओ के एक्शन से घबरा रहे खनन माफिया

धामी के बुलडोजर से नदी के चारों तरफ खोद दी खाई 

 

 

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर में खनन माफिया का खूब बोलवाला रहा। खनन माफिया के रसूख के आगे काफी सरकार भी नामस्तक रही है।

 

 

 

हालांकि प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा मुद्दा अवैध खनन का ही बना रहा अवैध खनन पर सरकारें बनती बिगड़ी रही लेकिन खनन माफियाओं पर लगाम लगाने में सभी सरकारे फेल रही। लेकिन उत्तराखंड के मुखिया के रूप में जब उत्तराखंड की कमान पुष्कर सिंह धामी ने संभाली और धामी के धाकड़ फसलों की वजह से खनन माफियाओं के खिलाफ़ हांटर चलना शुरू हो गया मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद वन विभाग पूरी तरह एक्शन में है।

 

 

 

वन विभाग खनन में लिप्त सभी खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने अब तक खनन के वाहनों कर कार्रवाई कर सरकार के खजाने में लाखों का जुर्माना खनन माफियाओं जमा कराया हैं।

 

 

 

इतना ही नही वन विभाग की टीम ने अब तक पांच से अधिक स्टोन क्रेशरो को सीज कर दिया आशा स्टोन क्रेशर ग्राम बेंतखेडी, बाजपुर ओंमकार इंफ्राटेक लिमिटेड ग्राम रत्नपुरी,बाजपुर सामिल है

 

 

अभी दर्जनों से अधिक स्टोन क्रेशरो की विभाग की टीम द्वारा की जांच की जा रही है। कोसी नदी में चोरी छुपे खनन करने वालो के खिलाफ़ टीम द्वारा कोसी नदी के चारों तरफ खाई खोद दी गई है और सख़्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने इस खाई को पाटने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

 

 

बरहाल धाकड़ धामी के निर्देशों पर वन विभाग के धाकड़ एक्शन दिख रहे है और इन्ही धाकड़ एक्शन की वजह से खनन माफिया में बौखलाहट भी बनी है।

 

 

 

बस अब देखने वाली बात होगी कि प्रदेश कब तक अवैध खनन से मुक्त होता है और इन खनन माफियाओं पर लगाम में धामी सरकार कब तक सफल होती है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *