मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

Advertisements

मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

फै़याज़ साग़री

 

Advertisements

शाहजहांपुर आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनावाज़ आलम व प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब अनवर अनीस के निर्देशानुसार शाहजहाँपुर ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी के नेतृव मे महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज़िला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जिसका विषय: छत्तीसगढ़ में सहारनपुर व शामली निवासी युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में है।

 

 

 

जिस पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से निम्न माँग करती है कि घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रायोजित भीड़ द्वारा तीन लोगों की हत्या के मामलों में पुलिस द्वारा धारा 302 (भारतीय दंड संहिता में हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज करने के बजाय आई पी सी की धारा 304 मे मुकदमा दर्ज करना ये दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मावलिंचिंग की घटना को अंजाम देर वाले गुंडों का बचाव कर रही उक्त प्राकरण मे छत्तीसगढ़ पुलिस को धारा 302 (भारतीय दंड संहिता में हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए ।

 

 

 

जनपद रायपुर के एस०पी० व डी० एम० को तत्काल निलंबित किया जाए। मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाये।महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध है कि प्रदेश सरकार को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

 

 

 

इस मौके मुख्यरूप से मौजूद रहे अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव डॉ० फरीद खान व प्रदेश सचिव डॉ० जानेआलम , महानगर अध्यक्ष अफज़ाल खान , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महिला ज़िला अध्यक्ष अर्चना वाल्मिक , संजना वाल्मिक , मसूद अहमद खान , वकार वारसी , तसदीक अन्सारी , अच्छन खान , मकदूम अली , मुर्सरत उल्ला खान , कलीम खान , सुहेल अन्सारी , रेहान खान , अदनान खान , राहिल अन्सारी , परवेज़ खान , एजाज़ खान , नेहाल खान , शबरेज़ , सैफ अन्सारी संग तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहें। अनस अन्सारी ज़िला मिडिया प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस शाहजहाँपुर उ० प्र० आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *