स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर के डॉक्टरों ने किया नस के गंभीर ट्यूमर का सफ़ल ऑपरेशन
फै़याज़ साग़री
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर के अस्पताल में एक गंभीर नसों के ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। ग्राम सुन्दरपुर काँठ का रहने वाला मरीज नन्हें उम्र 32 साल को कई वर्षों से नसों के ट्यूमर की बीमारी थी। इस रोग को न्यूरोफाइब्रोमा कहते हैं और यह बीमारी 3000 लोगों में से एक व्यक्ति को होती है। जिसे शाहजहांपुर के कई डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था।
डॉ पूजा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ वसु श्रीवास्तव एवं विभाग अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार ने इस ऑपरेशन में पूर्ण सहयोग किया। मरीज को ऑपरेशन से पहले चलने में बहुत दर्द होता था। अब ऑपरेशन के बाद आराम है।