पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिवक्ताओं ने किया वृक्षारोपण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को बार एसोसिएशन ठाकुरद्वारा के प्रांगण में पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिवक्ताओ ने वृक्षारोपण किया।
ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सलीम अहमद अंसारी के नेतृत्व में आज बार प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया तथा सभी साथी अधिवक्ताओ से दो-दो वृक्ष लगाकर पृथ्वी को सरंक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। प्रत्येक अधिवक्ता 05 जुलाई तक अपने चयनित स्थान पर दो वृक्ष अवश्य लगाएंगे। इस अवसर पर सलीम अहमद अंसारी एडवोकेट के साथ सफदर अली खान, शादाब खान, सरफ़राज़ आलम, स्वतन्त्र पवार, धर्मवीर सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।