बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास करते हुए युवती से अश्लील हरकतें करने तथा मौका मिलने पर उंसके साथ बलात्कार करने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके गांव का ही रहने वाला अबरार पुत्र सदर ख़ाँ उसे कई महीनों से अपने प्रेमजाल में फंसाने के प्रयास कर रहा था और इसी के चलते वह अनेको बार उंसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका था। बीती 24 जून को उसके सभी घरवाले एक मय्यत में दूसरे गांव गए हुए थे।
आरोप है कि इसी दौरान अबरार दिन में 11 बजे मौका देखकर उसके घर में आ घुसा और जबरन उसे एक कमरे में खींच कर ले गया तथा उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।पीड़िता का कहना है कि उसके शोर मचाने पर उसकी भाभी सहित कई लोग मौके पर पँहुच गए जंहा आरोपी सब के सामने कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।