चार दिन पहले मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चार दिन पहले मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन ले गए अज्ञात चोर, दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर,जिसपर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार दिन पहले नगर के जसपुर बस स्टैंड के निकट खान मेडिकल स्टोर के पास लकी मोबाइल केयर की छत से होकर अज्ञात चोर दुकान के अंदर आ घुसे और दुकान में रखे 15 से 20 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। दुकानदार का कहना है कि जब उसने सुबह दस बजे अपनी दुकान खोली तो देखा कि दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा है।चोरी गए मोबाइलो में कुछ फोन रिपेयर के लिए आये हुए थे और कुछ दुकानदार के अपने फोन थे। बताया गया है कि अज्ञात चोर दुकान के ऊपर बनी ममटी के जाल को तोड़कर अंदर घुसे थे और दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे की चिप भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं।
इसी दुकान से बीती सर्दियों में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। दुकानदार नदीम अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी वार्ड नं 24 ने कोतवाली पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।