एक जुलाई से सात जुलाई तक चलेगा पेड़ लगाने का अभियान : तनवीर खान
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पावन जन्मदिन पर जनपद शाहजहांपुर के प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक गांव व क़स्बो के कई मोहल्लों में PDA पेड़ लगाए गए।
इसी के तहत सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में महानगर के कई मोहल्ले बिजलीपुरा व ख्वाजा फिरोज में बरगद,और पीपल,नीम के पेड़ लगाए गए जो पर्यावरण के समक्ष के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।और यह पेड़ लगाने का अभियान 1 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक चलेगा
इस मौके पर इंडिया गठबंधन पूर्व प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा के प्रदेश सचिव रामसूरत यादव,सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद,सपा के पूर्व प्रत्याशी अनवर अली,नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी,सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरताज खान,सपा के शिक्षक नेता श्यामलाल यादव, सपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर नवनीत यादव,ओंकार सिंह,सर्वेश राठौर,अवधेश कुमार पाल, संतोष कुमार पाल,संतोष वर्मा, मिश्रीलाल पटेल,पार्थ यादव,प्रसून कुमार, विपिन यादव, सौमित्र यादव, शमसुद्दीन सिद्दीकी, आकाश यादव,राघव यादव,कार्तिक राजपूत,अखिलेश यादव,प्रमोद यादव,रमेश कश्यप,मो. हाशिम,रानू खान, आरिफ खान,शाहाब खां,उजैर खां,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे….!