चौढेरा के प्रधान पति की खुली दबंगई, महिला से कर रहे अभद्रता

Advertisements

चौढेरा के प्रधान पति की खुली दबंगई, महिला से कर रहे अभद्रता

फै़याज़ साग़री

 

Advertisements

–दबंग प्रधानपति खुलेआम महिला के साथ कर रहा बदसलूकी

–रास्ते में जल भराव की शिकायत बीडीओ भावलखेड़ा से करने पर महिला के साथ की गाली गलौज जाति सूचक शब्द कहे

–थाना आरसी मिशन में तहरीर दिए हुए 3 दिन बीते जांच कर कार्रवाई नहीं कर सकी पुलिस

 

शाहजहांपुर। एक ओर सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सजग है घर घर जाकर पुलिस महिलाओं को सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दे रही है वही दूसरी ओर चौडेरा के ग्राम प्रधानपति महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे है।

 

 

 

जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन रामचंद्र मिशन पुलिस प्रधानपति के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। विकासखंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत चौढेरा की लालबाग कॉलोनी में रास्ते में जल भराव की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करना लोगों को भारी पड़ गया। ग्राम प्रधान पति ने मोहल्ले में आकर शिकायत कर्ताओं के साथ गाली गलौज और जाति सूचक शब्द कहे।

 

 

 

 

पीड़ित बेबीरानी, पुनीत कुमार, अवधेश कुमार, रजनीश कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने थाना रामचंद्र मिशन में 29 जून को घटना की तहरीर तथा वीडियो उपलब्ध करवाई। इसके बावजूद पुलिस मामले की ना तो जांच कर सकी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पीड़ित पक्ष को थाने बुलाकर जांच का आश्वासन देकर 3 दिन से टरका रही है।

 

 

 

जबकि नए कानून संशोधन होने में एडीजी जोन बरेली के द्वारा महिला संबंधी मामलों में तत्काल कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद थाना आरसी मिशन पुलिस का रवैया सवाल खड़े कर रहा है।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *