दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाएं : डीएम

Advertisements

दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाएं : डीएम

फै़याज़ साग़री 

 

Advertisements

शाहजहांपुर :  कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

 

 

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में कुल नामांकित दिव्यांग बच्चों की संख्या 4889 है। 1737 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध है। 3096 दिव्यांग बच्चों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ देने हेतु बच्चों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र की उपलब्धता आवश्यक है।

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विकास खण्डों में दो-दो स्थानों पर मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प 01 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित कर दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का मूल्यांकन कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाएं। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विकास खंडवार रोस्टर बनाकर कैंपों का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण बनवाया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। सभी बच्चे जूता, मोजा सहित पूरी ड्रेस पहनकर विद्यालय आए। उन्होंने कहा खंड शिक्षा अधिकारी अपने तैनाती मुख्यालय पर रहकर बच्चों के उपस्थिति के संबंध में मीटिंग करें।

 

 

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालयों में बच्चों को न बिठाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ. आरके गौतम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *