धाकड़ अफसर के धाकड़ फैसलो से खनन चोरों पर लगेगी लगाम
खनन माफिया की नींद उड़ाने वाले धाकड़ अधिकारी ने एक बार फिर धाकड़
अज़हर मलिक
खनन माफिया की नींद उड़ाने वाले धाकड़ अधिकारी ने एक बार फिर धाकड़ फैसला लिया है जिसके बाद चोरी छुपे अवैध खनन को चोर रास्ते से लेकर जाने वाले खनन चोरों की अब खेर नहीं, काशीपुर में अवैध खनन करना खनन चोरों के लिए अब संभव नहीं
आपको बता देंगे उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर की तहसील काशीपुर में अवैध खनन करने वालों का बोलबाला है दिन का उजाला हो या फिर रात का अंधेरा अवैध खनन करने वाले अपने अवैध खनन को करने से नहीं छुट्टे प्रशासन भले ही उनको रोकने की तमाम कोशिश करता हूं लेकिन चोर रास्तों से अपने धंधों को अंजाम दे ही देते हैं जिसको लेकर अब काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप ने रूप रेखा तैयार कर ली है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की गई है।
काशीपुर अभय प्रताप ने बताया कि सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं लेकिन कुछ वाहन स्वामी चोरी छुपे को खनिज को ऐसे रास्तों से लेकर जाते हैं जहां बड़े वाहनों के जाने पर रोक है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उसी को लेकर आज ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया और उन पर कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र में अवैध खनन का काम करने वाले और चोरी उप खनिज को लेकर जाने वाले वाहनों को पर अब शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।