नवागत बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी का यूटा ने किया स्वागत
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की और जनपद शाहजहांपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर बुके देकर स्वागत किया।
नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी अरुण कुमार राणा से भी शिष्टाचार भेंट कर कार्यभार ग्रहण करने पर बुके देकर स्वागत किया। यूटा की ओर से बीएसए महोदय से शिक्षक समस्याओं के समय से निस्तारित करने की बात रखी गई ।
जिस पर बीएसए द्वारा यूटा को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि बीएसए स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण समय से होगा और जनपद के सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा करती हूं कि प्रत्येक शिक्षक अपने-अपने विद्यालय को निपुण बनाने एवं विभागीय निर्देशों के पालन करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और उत्तर प्रदेश में 75 में नंबर पर शाहजहांपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से इस स्थिति में सुधार अवश्य होगा छात्र-छात्राओं के नामांकन में वृद्धि एवं बच्चों के स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करना आवश्यक है
सभी अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री हरिशंकर, जिला संयुक्त महामंत्री अवनीश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष (महिला) ममता, जिला लेखाकार सोमपाल, जिला मीडिया प्रभारी योगेश त्रिवेदी, बिधु शेखर, काव्य सक्सेना, राघवेंद्र कुशवाहा, अरुण गौतम आदि लोग शामिल रहे।