भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में तहसील गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका।
कांग्रेस नेता व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने हिंदू समाज को लेकर भाजपा पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील गेट पहुंचे। जहां राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही उनका पुतला भी फूंका। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा। जिसमे कांग्रेस।
नेता राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सदन में राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी,आशुतोष अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, शिवेंद्र गुप्ता, विशुल अग्रवाल,पवन कुमार पुष्पद, हेमेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।