मारपीट करने का आरोप में दो के खिलाफ एन सी आर दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दवाई लेने जा रहे व्यक्ति के साथ गाली गलौज व मारपीट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि देर शाम वह गांव से ही दवाई लेने जा रहा था तभी गांव निवासी गौतम पुत्र रामचंद्र, चिन्टू पुत्र हरकेश ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो पीड़ित पर लाठी डंडे व सरिया के साथ हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ एन सी आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।