राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर समाजसेवी वसीम सिद्दीकी के दरबार में पहुंची महिलाएं
अज़हर मलिक
Jaspur News : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में राशन कार्ड को लेकर लोगों के सामने काफी समस्याएं आ रही हैं।
नए राशन कार्ड जल्दी से बन नहीं पा रहे हैं पुराने राशन कार्ड में कुछ भी संशोधन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है और परेशान लोगों ने एक बार फिर वसीम सिद्दीकी से मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में राशन कार्ड को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि नया राशन कार्ड बनवाने में काफी परेशानी आ रही है और राशन कार्ड में कुछ भी संशोधन करने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और इन्हीं परेशानियों को देखते हुए एक बार फिर जसपुर के चेयरमैन प्रत्याशी के दावेदार समाजसेवी वसीम सिद्दीकी के पास महिलाएं एकत्र होकर पहुंची और वसीम सिद्दीकी को परेशानी बताई। समाजसेवी वसीम सिद्दीकी ने सभी महिलाओं की परेशानियो को अच्छे से सुना और महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का हल जल्द से जल्द निकाला जाएगा।
वसीम सिद्दीकी इन दोनों काफी सुर्खियों में है क्योंकि जसपुर नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं और जसपुर नगर पालिका क्षेत्र के लोग अपनी अधिकांश परेशानी वसीम सिद्दीकी सामने रख रहे है।
बसपा नेता समाजसेवी वसीम सिद्दीकी का कहना है कि कुछ महिला इकट्ठा होकर राशन कार्ड की समस्या को लेकर मेरे पास आई थी जिनको मेरे द्वारा आश्वासन दिया गया है और उच्च स्तरीय अधिकारियों से इस पर वार्ता की जाएगी और जल्द से जल्द लोगों की परेशानियों का कोई ना कोई रास्ता निकाल दिया जाएगा अगर अधिकारियों से काम नहीं चला तो मुख्यमंत्री के द्वार में भी जाकर जसपुर की परेशानी मुख्यमंत्री के पास रखी जाएगी।