कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक

Advertisements

कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  एसडीएम अजय मिश्रा और सीओ राजेश कुमार ने अमन कमेटी की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए ताजिए दार निर्धारित ऊंचाई का ही ताजिया बनाकर परंपरागत तरीके से ताजिए और अलम निकालें। ताजिएदारों ने बैठक में भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Advertisements

 

 

 

 

 

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक को एसडीएम अजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान एस डी एम बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ठाकुरद्वारा के लोग पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करते हैं। इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी स्थानीय जनता को भरपूर आदर और स्नेह देते हैं। मोहर्रम पर ताजियादारों का पूरा सहयोग मिलेगा ऐसी आशा करते हैं। सीओ ने कहा कि ताजिएदार निर्धारित ऊंचाई के ताजिए ही परंपरागत तरीके से परंपरागत रास्तों से निकालेंगे, ताकि पुलिस प्रशासन को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि कोई भी ताजियादार इस मौके पर कोई नई परम्परा न डालें, इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुख्तार सैफी सहित सभी ताजिएदारों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बैठक में, कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी सहित सभी पुलिस स्टाफ के अलावा सादिक सिद्दीकी,अबरार सैफी, आसिफ सैफी, नईम सिद्दीकी, मुख्तार अहमद, शहनवाज खान, हाजी याकूब कुरैशी,इस्लाम कुरेशी, मुजीब कुरैशी, धर्मेन्द्र कुमार, नागेंद्र लांबा, दिलशाद अहमद, मोहम्मद सलीम,आदि अनेक लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन राकेश दानव द्वारा किया गया।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *