अल्मोड़ा में बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने किया अपडेट

Advertisements

अल्मोड़ा में बारिश को लेकर जिलाधिकारी ने किया अपडेट

रिपोर्ट ललित बिष्ट

 

Advertisements

 

अल्मोड़ा : भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा जनपद में कल 7 जुलाई 2024 को भी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है तथा भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

 

 

 

 

मौसम की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद वासियों से अपील की है कि सभी नागरिक सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने कहा कि बारिश की परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से गाड़ गधेरों के आस पास न जाएं, यदि बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें, एवं न ही किसी यात्रा पर जाएं, पहाड़ के ढलाव वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने अपील की है कि स्वयं के साथ साथ दूसरों का भी ध्यान रखें।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में जनपद आपदा परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों 05962-237874/ 237875 7900433294 पर जानकारी दें।

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नामित आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम) के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि यदि आपदा संबंधी कोई सूचना आती है तो रिस्पॉन्स टाइम कम से कम रहे एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी उनकी परमिशन के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही अवकाश पर जाएगा।

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित सभी उपकरण एवं दूरभाष सिस्टम चालू स्थिति में रहे तथा आपदा परिचालन केंद्र के सभी कार्मिक अपने अपने दायित्वों पर सजगता से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *