रामनगर रानीखेत स्टेट हाइवे बंद।
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा– रामनगर मोटर मार्ग में मोहान पर रानीखेत को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे पुल टूट गया है।
जिससे अनेकों यात्री आधे रास्तों मन फंस गए है।प्रशासन ने खतरे को देखते हुए इस रास्ते से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है ।थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप का पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है।इस सड़क से जाने वाले वाहनों को को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान को यातायात चालू किया गया है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।आने जाने वाले यात्रियों को डाइवर्ट रूट की जानकारी दी जा रही है।