निरीक्षण के दौरान सी एम ओ को अनुपस्थित मिले चिकित्सकों का कटेगा एक दिन का वेतन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,इस दौरान कई चिकित्सक गैर हाज़िर पाए गए।
रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नन्हू वाला,व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतुपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर कुणाल चौहान निशेतक, डॉक्टर जुनेद आलम, जनरल सर्जन, डॉ नितिन आनंद पंत, डॉ इंतेखाब आलम, डॉ रीता, अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकत्साधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।